प्रतिभा को सम्मान - आज भी बरकरार है इंजीनियरिंग का जलवा



- आईआईटी रुड़की के तीन छात्रों को मिला 1.54 करोड़ का पैकेज
- छात्रों को मिले कुल 322 आफर, इनमें शामिल हैं 10 अंतरराष्ट्रीय ऑफर
ग्लोबल मंदी के इस दौर में युवाओं के लिए एक सुखद खबर है। यदि आप प्रतिभावान हैं और आपमें योग्यता है तो मार्केट में मंदी के दौर में भी आपकी अच्छी मार्केट वैल्यू हो सकती है। इसका एक उदाहरण आईआईटी रुड़की है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में कैंपस प्लेसमेंट के तहत तीन छात्रों को 1.54 करोड़ का सालाना पैकेज मिला है। यह अभी तक का सबसे उच्चतम पैकेज है। इनमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और फिजिक्स का छात्र शामिल है। रविवार को कुल 322 छात्रों को ऑफर मिले। आईआईटी रुड़की में रविवार से कैंपस प्लेसमेंट शुरू हो गया। .54 करोड़ का पैकेज पाने वाले छात्रों में कंप्यूटर साइंस,  इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन और फिजिक्स  का छात्र शामिल है। राष्ट्रीय स्तर पर 62.28 लाख का अधिकतम पैकेज दिया गया है. आइआइटी रुड़की के कैंपस प्लेसमेंट सेल से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कैंपस प्लेसमेंट में आने वाली कंपनियों में अमेजोन इंडिया डेवलपमेंट सेंटर, अमेरिकन एक्सप्रेस इंडिया,  ऐप डायनमिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बजाज ऑटो, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड, स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल आदि कंपनियां शामिल हैं।