पवन जल्लाद बोला, मैं निर्भया के दोषियों को फांसी देने को तैयार



- बोला, निर्भया के दोषियों को जल्दी सजा होती तो न होता हैदराबाद कांड
- खानदानी जल्लाद है मेरठ का पवन जल्लाद
आखिर निर्भया के दोषियों को इतने सालों से पाल कर तिहाड़ जेल में क्यों रखा जा रहा है। यदि उनको तुरंत फांसी पर लटका दिया होता तो संभव है कि हैदराबाद का यह जघन्य कांड नहीं होता। अपराधियों में भय होता। यह कहना है मेरठ के पवन जल्लाद का। हैदराबाद कांड से वह भी दुखी है। उसके अनुसार यदि सरकार उसको अपराधियों का डैथ वारंट दे तो वह तीन दिन के अंदर निर्भया के दोषियों को फांसी लगा सकता है। पवन खानदानी जल्लाद है। उसके परदादा लक्ष्मण जल्लाद, दादा कालू जल्लाद और पिता मम्मू जल्लाद ने भी कई अपराधियों को फांसी पर लटकाया है। पवन जल्लाद अब पांच लोगों को फांसी की सजा दे चुका है। पवन को हर माह मेरठ जेल की ओर से पांच हजार रुपये का वेतन मिलता है।