जलियावाला बाग नरसंहार के लिए माफी मांगेगी ब्रिटिश सरकार?

 



- लेबर पार्टी ने किया है वादा सत्ता में आई तो मांगेगी माफी
- वेल्स के वीर अमरजीत सिंह की मुहिम ला रही रंग, 
- ब्रिटेन में कल होगा 650 सीटों के लिए चुनाव 
वर्ष 1919 में जलियावाला बाग नरसंहार आज भी हमारी नसों में अंग्रेजों के खिलाफ लहू गर्म कर देता है। खून में उबाल आ जाता है। बाजू फड़फड़ाने लगते हैं। इस कांड के बारे में सोच कर ही हम अंग्रेजों से बेइंतहा नफरत करने लगते हैं। हम भारतीयों को आज भी इस बात का मलाल है कि ब्रिटिश सरकार ने सौ साल बीतने के बावजूद अधिकृत तौर पर इस भीषण नरसंहार के लिए माफी  नहीं मांगी है। अंग्रेजी हुकूूमत द्वारा किये गये इस नरसंहार में 1500 लोग मारे गये थे। हालांकि ब्रिटेन के कई नेताओं ने भारत आकर इस कांड के लिए खेद जताया है लेकिन अब तक अधिकृत माफी नहीं मांगी गई है। वेल्स के कट्टर यूनियनस्टि वीर अमरजीत ने ब्रिटेन से इस नरसंहार के लिए माफी मांगने की ब्रिटेन में मुहिम चलायी है। उनकी मुहिम रंग ला रही है। ब्रिटेन की लेबर पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया है कि यदि वो सत्ता में आते हैं तो जलियावाला बाग हत्याकांड के लिए माफी मांगेंगे। ब्रिटेन में कल यानी 12 दिसम्बर को चुनाव होना हे। हालांकि यह माना जा रहा है कि लेबर पार्टी ने ब्रिटेन में रह रहे 30 लाख दक्षिण एशियाई वोटरों को लुभाने के लिए यह वादा किया है। लेकिन वीर अमरजीत लगातार अभियान चला रहे हैं। वे वेल्स में ही पैदा हुए हैं लेकिन उनका दिल भारत के लिए धड़कता है।  वीर अमरजीत कहते हैं, मेरे लिए ये मायने रखता है क्योंकि मेरे पूर्वज भारत से हैं. भारत में जो अत्याचार हुए हैं, उससे मुझे भी बहुत दुख है. मैं अब भी खुद को एक पंजाबी सिख की तरह देखता हूँ.। वीर अमरजीत की जिंदगी का मिशन है जलियांवाला बाग हत्याकांड के लिए ब्रिटिश सरकार से माफी की मांग की मुहिम को जारी रखना। उन्हें यकीन है कि लेबर पार्टी सत्ता में आने पर अपना वादा निभाएगी. वो कहते हैं, मुझे लगता है कि लेबर पार्टी केवल हमें लुभाने के लिए झूठा वादा नहीं कर रही है. हमें लगता है वो औपचारिक रूप से माफी मांगेगी।