- लाइफ आफ लाइन जैसी आनलाइन कंपनी करा रही पार्टनर तलाशने में मदद
- उच्च मध्यम और उच्च वर्ग के साथ मध्यम वर्ग के युवा भी हो रहे शामिल
आप युवा हैं, सिंगल हैं और आपको बौद्धिक स्तर या अपनी पसंद का युवा साथी चाहिए तो आपको यह आसानी से मिल सकता है। बशर्ते आपके पास वक्त और पैसा दोनों हो। स्पीड डेटिंग का चलन देश में तेजी से बढ़ रहा है और इसे खूब पंसद भी किया जा रहा है।
आखिर क्या बला है स्पीड डेटिंग?
स्पीड डेटिंग को आधुनिक स्वयंवर कहना गलत नहीं होगा। हालांकि इनमें एक बड़ा फर्क ये है कि यहां लड़के और लड़कियां दोनों होते हैं और दोनों को मनपसंद पार्टनर या दोस्त चुनने की आजादी होती है। अगर कोई पसंद नहीं आया तो बिना किसी दबाव या झिझक के ना भी कहा जा सकता है।
स्पीड डेटिंग का कॉन्सेप्ट वैसे तो पश्चिमी देशों से आया है, लेकिन अब इसे भारत समेत दुनिया के कई देशों में पंसद किया जा रहा है।
कैसे चुन सकते हैं अपना पार्टनर
स्पीड डेटिंग प्रोगाम में सिंगल लड़के-लड़कियां मिलते हैं. मसलन, अगर 10 लड़कियां और 10 लड़के हैं तो दसों को एक-दूसरे से अलग-अलग बात करने का मौका मिलेगा। इसके लिए उन्हें तकरीबन आठ मिनट का वक्त दिया जाता है। इस आठ मिनट में वो एक-दूसरे की पसंद-नापसंद और बेसिक इंट्रोडक्शन जान सकते हैं।यानी तकरीबन 80 मिनट (एक घंटे 20 मिनट) में आप 10 ऐसे लोगों से मिल पाएंगे जो भविष्य में आपके पार्टनर बन सकते हैं। इस आठ मिनट की बातचीत में आप ये तय करते हैं कि आप इन 10 लोगों में किसी से दोबारा मिलना चाहेंगे या नहीं.
स्पीड डेटिंग के फायदे
अगर दो लोग दोबारा मिलने को राजी होते हैं तो बात आगे बढ़ती है. स्पीड डेटिंग की सबसे अच्छी बात ये है कि आप कम वक्त में अपनी तरह के लोगों से मिल पाते हैं। जरूरी नहीं है कि यहां लोग सिर्फ प्यार या डेट की तलाश में आते हैं. कई ऐसे लोग भी हैं जो सिर्फ दोस्ती और नॉर्मल बातचीत के लिए स्पीड डेटिंग चुनते हैं।
लाइफ ऑफ लाइन एक ऐसा फोरम है जो भारत के अलग-अलग शहरों में स्पीड डेटिंग इवेंट्स आयोजित कराता है. इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी। इस आनलाइन कंपनी द्वारा आफ लाइन दोस्ती के तहत स्पीड डेटिंग 14 दिसमबर को हैदराबाद में और 15 दिसम्बर को मुंबई और दिल्ली में स्पीड डेटिंग होगी।
आपको स्पीड डेटिंग के लिए एलओएल यानी लाइफ आन लाइन में रजिस्ट्रेशन करना होगा। डेटिंग कंपनी बिना किसी की सहमति के उसका फोन नंबर या कोई दूसरी जानकारी शेयर नहीं कर सकती। स्पीड डेट.कॉम और क्वैक-क्वैक.कॉम कुछ ऐसी ही वेबसाइट्स हैं जो स्पीड डेटिंग की सुविधा देती हैं।